Chhattisgarh : गणेश विर्सजन के लिए जा रहे ग्रामीणो को बोलेरो ने रौंदा, तीन की मौत, 20 घायल

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर हुई 3 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाने के जुरूडांड़ का है। यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को एक तेज रफ़्तार बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
भीड़ ने ड्राइवर को पीटा
लोगों को रौंदने के बाद बोलेरो चालक भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भीड़ ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने वाहन चाल को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 18 ग्रामीणों को उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। इनमे वाहन चालक सुख सागर भी शामिल है। घटना के बाद भीड़ द्वारा की गईं पिटाई में सुख सागर को गंभीर चोटे आई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। गांव में स्थिति अभी तक सामान्य बनी हुई है।