छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, बलरामपुर में में ढहा बांध, दो की मौत, 6 लापता, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अत्यधिक जल भराव से लुत्तीसढ़शा जलाशय ढह गया। बताया जा रहा है कि, बांध मिट्टी से बना था।
जानकारी के अनुसार, बांध के पास में निर्मित तीन घर भी ढह गए। बांध में डूबे 2 महिलाओं की लाश मिली है। जिसमें 6 लोगों की तलाश जारी है। दोनों मृत महिला एक ही परिवार की सदस्य हैं। जिनका रिश्ता सास और बहु का है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंहदेव
यह पूरी घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव की है। इस घटना में धान और टमाटर की फसल भी चौपट हो गई। वहीं मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव पहुंचे। एसपी और कलेक्टर को भी सूचना दी गई।
दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी और एक-दो जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी इन 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बालोद, नारायणपुर, बीजापुर, बालोद, कबीरधाम इन पांच जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।