छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कारोबारियों के ठिकानों में ED की दबिश

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। ED की टीम अलग-अलग मामलों में कई जगहों पर दबिश देते रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के नामी कारोबारियों के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है।
ED की टीम सभी जगहों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं ये छापामार कार्रवाई बीज निगम में हुए घोटाले पर की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में ED ने कई स्थानों पर दबिश दी है। रायपुर में शंकर नगर स्थित विनय गर्ग नामक कारोबारी के घर पर ED ने दबिश दी है। रेड कार्यवाही में 8 ईडी के अधिकारी समेत सशस्त्र बल मौजूद है। इसके साथ ही रायपुर में ही कई और कारोबारियों के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है। प्रदेश के कई स्थानों में छापेमार कार्रवाई जारी है।