बंद कमरें में गिला शिकवा हो गया दूर !…चौबे बोले ‘ गलत ठंग से पेश किया गया बयान’

आज पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे PCC चीफ दीपक बैज से मिलने पहुंचे राजीव भवन पहुंचे. बंद कमरे में रविन्द्र चौबे और दीपक बैज के बीच बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने बाहर आकर प्रेस कांफ्रेंस की. दीपक बैज ने कहा कि घर की बातें है. बहुत सारे लोग चढ़ाने-बढ़ाने वाले है. रविंद्र चौबे से बहुत सारे मुद्दे पर बारे हुई है. रविंद चौबे ने अपनी बात रखी है. सामूहिक नेत्तृत्व पर चुनाव लड़ेंगे. तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. सीनियर नेताओं का सहयोग हुआ है. पार्टी हित को लेकर हम लोगों के बीच चर्चा हुई है.
‘मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया…’ – रविंद्र चौबे
वहीं PCC चीफ दीपक बैज से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष है, हमारा समर्थन उनके साथ है. दीपक बैज के नेतृत्व में मजबूती से कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भ्रम पूर्वक बातें कही गई. अगर कुछ बातें कही गई तो वह बात नहीं थी, जो प्रेस में आई. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. दीपक बैज बहुत ही मैच्योर अध्यक्ष है. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने तमाम असहमतियों को दरकिनार करते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है. आगामी चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ी जाएगी.
भाजपा को अपने भवन का नाम रखना चाहिए ‘नमक हराम’
वहीं दीपक बैज ने महंत के चमचे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक में बहुत सारे मुद्दे थे. बैठक में संगठन सृजन अभियान पर चर्चा की गई. कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है. बैठक में जो बातें हुई, वह घर की बात है, पार्टी की बात है. पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात का जिक्र पर कहा कि कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ने का निर्णय हुआ है. आगे भी कलेक्टिव लीडरशिप से कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी.
वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को चमचा भवन बताते हुए भाजपा के पोस्टर जारी किए जाने पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को अपने भवन का नाम नमक हराम भवन रखना चाहिए.
जाने क्या था पूरा मसला
छत्तीसगढ़ की जनता आज भी भूपेश बघेल का नेतृत्व चाहती है’ वाले बयान पर कांग्रेस में बवाल मचा हुआ था, कल की बैठक में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पर कार्यवाही की मांग उठी, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री ने कार्यवाही का प्रस्ताव रखा था ,पीसीसी चीफ दीपक बैज की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित हुआ सर्व सम्मति से पारित हुआ
जिला अध्यक्षों की बैठक में भी उठा था मुद्दा
जिला अध्यक्षों की बैठक में भी पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का बयान का मुद्दा उठा था , बैठक में विधायक कुलदीप जुनेजा के बयान का भी मुद्दा उठाया गया था, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने रायपुर में कहा था कि प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व अब भूपेश बघेल को करना चाहिए। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी बताया था। अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी हमारी नहीं चमचों की गलती है।