विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी, छत्तीसगढ़ का एक भी विश्वविद्यालय टॉप 200 में भी नहीं

देशभर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार भी प्रदेश के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों सहित प्रबंधन और इंजीनियरिंग संस्थानों के प्रदर्शन में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। अगस्त माह में नैक से ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला पं. रविशंकर शुक्ल विवि शीर्ष-100 में अपनी जगह नहीं बना सका है। ना सिर्फ रविवि बल्कि कोई भी राजकीय विवि टॉप-100 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा। प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों की स्थिति इतनी खराब रही है कि कोई भी टॉप-200 में अपनी जगह नहीं बना सका।
मामला कोर्ट में जाने के कारण रैंकिंग में देरी
हर साल एनआईआरएफ रैंकिंग आमतौर पर जून-जुलाई में जारी की जाती है। इस बार मामला कोर्ट में जाने की वजह से देरी हुई। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग के अंतर्गत ओवरऑल रैंकिंग में परंपरागत पाठ्यक्रम वाले विवि सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट सहित अन्य सभी वर्ग शामिल रहते हैं।
ओवरऑल रैंकिंग के अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि व अन्य कैटेगरी में पृथक रूप से रैंकिंग निकाली जाती है। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम रायपुर को 15वां स्थान मिला है। मेडिकल कैटेगरी में एम्स रायपुर को 31वां स्थान मिला है। इसी तरह से आईआईटी भिलाई को 72वीं रैंक मिली है। पिछले वर्ष आईआईटी भिलाई को 73वां रैंक मिला था। एनआईटी रायपुर का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। एनआईटी को 86वीं रैंकिंग मिली है। ओवरऑल कैटेगरी में शीर्ष 100 में एक भी विवि नहीं है। 101-150 बैंड में एम्स रायपुर तथा 150-200 बैंड में कलिंगा विवि है।
कृषि विवि की रैंकिंग में सुधार
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ओवल ऑल रैंकिंग के शीर्ष 100 में अपनी जगह नहीं बना सका, लेकिन कृषि संस्थानों के लिए पृथक रूप से जारी की जाने वाली रैंकिंग में प्रदर्शन में सुधार अवश्य हुआ है। कृषि विवि को कृषि एवं संबद क्षेत्रों में संचालित 173 उच्च शिक्षा संस्थानों में 28वां स्थान प्राप्त हुआ है। कृषि विवि ने एक वर्ष की अवधि में एनआईआरएफ रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाई है। पिछले सत्र में कृषि विधि नवां स्थान पर था। छत्तीसगढ़ राज्य से एनआईआरएफ रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाला एक मात्र विश्वविद्यालय है।
कैटगरी में होती है कॉलेजों की रैंकिंग
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 16 कैटगरी में रैंकिंग देता है। इसमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल, वास्तुकला, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर और संबद्ध क्षेत्र, रिसर्च संस्थान, ओपन विश्वविद्यालय, स्किल विश्वविद्यालय और राज्य-वित्तपोषित सार्वजनिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। अंतिम तीन कैटगरी साल 2024 में जोड़ी गई।
जाने कौन कौन है शीर्ष-10 संस्थान
- आईआईटी मद्रास
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानुपर
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी रुड़की
- एम्स दिल्ली
- जेएनयू दिल्ली
- बीएचयू वाराणसी