छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ सरकार ने की सेवानिवृत्त IPS की संविदा नियुक्ति

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिसिंग को मजबूत करने और वरिष्ठ अफसरों के अनुभव का लाभ लेने के मकसद से राज्य के दो सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को संविदा नियुक्ति प्रदान किया है।
नियुक्त होने वाले अफसरों में बीएस ध्रुव (पुलिस महानिरीक्षक) और एससी द्विवेदी (पुलिस महानिरीक्षक) का नाम शामिल है। फिलहाल दोनों ही अफसरों को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के तौर पर तैनाती मिली है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में बताया गया है कि, यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी जबकि संविदा के सेवा शर्तें पृथक से जारी की जाएगी।
