छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी का सामान सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर

छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र की वीआईपी कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े न्यायाधीश के बंगले को अपना निशाना बनाया। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर चांदी की कटोरी-चम्मच एवं सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए।
इस घटना की जानकारी तब लगी जब बंगले का चपरासी वहाँ पहुँचा और दरवाजा खुला हुआ एवं सामान बिखरा हुआ पाया। चपरासी के द्वारा ही गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। यह चोरी 3 सितंबर को दोपहर के समय की गई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है, परंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
लेकिन वीवीआईपी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं क्योंकि न्यायाधीश के बंगले से कुछ ही दूरी पर कलेक्टर निवास एवं पुलिस अधीक्षक का निवास भी स्थित है।