कांग्रेस में चमचों पर फिर बोले महंत…. कहा “कार्यकर्ता और चमचों में जमीन-आसमान का फर्क

न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एक बार फिर कहा कि कार्यकर्ता और चमचों में जमीन-आसमान का फर्क है ,कार्यकर्ता अपने संस्था के लिए जमीन में काम करता है उसमें एक संस्कार होता है जो चमचे होते हैं वह सीधे आसमान में उड़ते हैं चमचों का पूरा तंत्र अलग होता है, चमचों में बहुत सारी श्रेणियां है मैंने सलाह दिया है, चमचों के चक्कर में मत रहें ,चमचे लोग हमेशा बिना मतलब के गलत सलाह देते हैं उन सलाह पर चलेंगे तो हम फिसल जाएंगे सांप, बिच्छू की आज जितनी संख्या है चमचे भी आज उतनी ही संख्या में हैं

9 सितंबर को आयोजित होगा ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’
बता दे कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा बिलासपुर में 9 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेनें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे थे मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं पर जोश भरते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।