छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत

कोरबा में तीन पुलिसकर्मियों के बच्चे पास में स्थित रिश्दी के तालाब में डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि, तीनो तालाब में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। तीनो पुलिसकर्मी पुलिस लाइन कोरबा में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन में पदस्थ रामेश्वर ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह, जलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा और अयोध्या जगत का 12 वर्षीय बेटा प्रिंस जगत तीनों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अफसर पहुंचे जिला अस्पताल
यह खबर मिलते ही पुलिस विभाग में कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी- कर्मचारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे गए हैं।