हड़ताल के बीच NHM कर्मचारी ने कर दिया बड़ा खेल, सीएमएचओ को करवानी पड़ी FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने खुद का फर्जी ट्रांसफर आर्डर बनवाकर ट्रांसफर ले लिया। इतना ही नहीं बल्कि आदेश की पुष्टि किये बिना विभाग के बड़े अधिकारियों ने उसे कार्यमुक्त भी कर दिया। पखवाड़े भर पता चला कि राज्य शासन की ओर से इस तरह का कोई भी ट्रांसफर आदेश जारी ही नहीं किया गया है। मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ ने थाने में FIR दर्ज कराई है।
15 दिनों बाद हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
दरअसल फेक ट्रांसफर ऑर्डर से जुड़ा यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि रामसेवक साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जतरी में ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर पदस्थ है। रामसेवक साहू ने 13 अगस्त को सीएमएचओ ऑफिस में एक तबादला आदेश जमा किया जिसमें उसका ट्रांसफर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छुरी जिला कोरबा कर दिया गया था। आदेश के आधार पर विभाग से उसे कार्य मुक्ति भी कर दिया गया। 15 दिनों के बाद 4 सितंबर को राज्य स्तर से जानकारी मिली इस तरह का कोई आदेश जारी ही नहीं किया गया है। सीएमएचओ ने जब जांच की तो पता चला कि यह पूरा आदेश फर्जी है।

कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
वही अब मामला उजागर होने के बाद सीएमएचओ ने कोतवाली थाने में आरोपी रामसेवक साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।