सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ चालान पेश, 22 सौ पन्नों में 51 गवाहों के बयान, पत्नी भतीजा भी आरोपी

रायपुर। सूदखोरी तथा एक्सटार्सन मामले में पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने गुरुवार को तोमर परिवार तथा उनके गुर्गों के खिलाफ कोर्ट में 22 सौ पन्नों का चालान पेश कर दिया है। चालान में रोहित, वीरेंद्र का नाम नहीं है। कोर्ट ने दोनों भाइयों के खिलाफ जांच जारी रखने पुलिस को अनुमति प्रदान की है। दोनों भाइयों की गिरफ्तारी होने पर या नहीं होने की स्थिति में पुलिस दोनों भाइयों के खिलाफ कोर्ट में अलग से पूरक चालान पेश करेगी।
कोर्ट में जो चालान पेश किया गया है, उसमें वीरेंद्र तथा रोहित की पत्नी शुभ्रा, भावना तोमर के साथ भतीजा दिव्यांश सिंह, बंटी सहारे, जीतेंद्र तोमर को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट में जो चालान पेश किया गया है, उसमें डेढ़ दर्जन पीड़ित सहित 51 लोगों के बयान दर्ज हैं। कोर्ट में पेश चालान में एक्सटार्सन के साथ मारपीट के आरोप हैं। पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष जो साक्ष्य पेश किए हैं और पुलिस ने जो दस्तावेज जब्त किया है, उन सभी दस्तावेजों को चालान की कॉपी में शामिल किया गया है।