छत्तीसगढ़

मंत्री ने सर्किट-हाउस में दरवाजा नहीं खोलने पर पीटा, अभ्रद गाली देने का आरोप, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन व परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगा है। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार शाम नाश्ता बनाने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर ले गए, जहां मंत्री ने कमरे का ताला समय पर न खुलवाने पर गुस्से में जूते से पिटाई की और गालियां दीं।

पीड़ित खितेंद्र ने लगाया आरोप
शिकायतकर्ता खितेंद्र पांडेय का कहना है कि, ’20 साल से सर्किट हाउस में काम कर रहा हूं, लेकिन इस तरह का व्यवहार उन्हें पहली बार सहना पड़ा। मैं मंत्री जी का नाश्ता बना रहा था। इस दौरान उनका पीएसओ बुलाने आया।

पीएसओ के बुलाने पर मैं पहुंचा, तो मंत्री केदार कश्यप ने अचानक जूता हाथ में उठा लिया। जूता उठाते ही गालियां दी। कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे। पीए ने मुझे छुड़वाया और अपने साथ ले गया। मैं लकवा पेशेंट हूं। कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने मारा, लेकिन तीनों कमरे खुले हुए थे।’

बैज बोले- पिता के छवि का नहीं रखा ख्याल
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि तक की परवाह नहीं की। यह उनका दंभ और अहंकार दिखाता है।

पूर्व सीएम बोले- मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ही मां हैं या सबकी मां भी मां हैं? अब इस सवाल का जवाब भाजपा को देना है। केदार कश्यप छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ मंत्री हैं। इन्होंने बस्तर में एक कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और कालर पकड़कर पीटा। बघेल ने कहा कि भाजपा को तुरंत उनका इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री केदार ने किया खंडन
इस पूरे मामले पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्थिति और परिस्थिति में मेरे लिए सहनीय नहीं है। कांग्रेस मुद्दा विहीन है। केवल भ्रामक प्रचार करने का काम कांग्रेस के पास बच गया है। जिस तरह की घटना की बात कहीं जा रही है ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button