छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
ED पहुंची राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय ‘राजीव भवन’

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची. यहां कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात कर सुकमा कांग्रेस भवन मामले की चालान कॉपी सौंपी.
कांग्रेस महामंत्री को सौंपी चालान की कॉपी
राजीव भवन में ED के अधिाकारियों ने कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात की. यह मुलाकात सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर ED की रेड को लेकर थी. करीब 3 महीने पहले ED की टीम ने सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर दबिश दी थी. इस मामले में आज चालान कॉपी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सौंपी गई. चालान कॉपी पेश करने के बाद ED के अधिकारी वापस लौट गए.