Chhattisgarh News : झांकी देखने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत

Chhattisgarh News : खैरागढ़ मार्ग पर ठेलकाडीह के पास तेज रफ़्तार मालवाहक के चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और भांजे की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
बाइक में छह लोग सवार थे। बच्चों को बाइक की पेट्रोल टंकी में बिठाया था। बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (31 वर्ष) पिता अर्जुन साहू पत्नी करिश्मा साहू (28 वर्ष), तीन बच्चों गुंजन (6 वर्ष), अवनी (3 वर्ष), गुड़िया (डेढ़ वर्ष) और भांजे मोहित साहू (13 वर्ष) निवासी गंजी पारा के साथ शनिवार रात बाइक से झांकी देखने राजनांदगांव आ रहे थे।
परिवार ठेलकाडीह के पास सिंगारपुर पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार सभी लोग नीचे गिर गए।
तेज रफ्तार मालवाहक ने रिलेश साहू, उसकी पत्नी करिश्मा साहू और भांजे मोहित साहू को रौंद दिया। तीनों की मौत हो गई। वहीं तीनों बच्चे गिरने के बाद सड़क से दूर छिटक गए और मालवाहक की जद में नहीं आए और उनकी जान बच गई है। तीनों बच्चों को भी गिरने से चोटें आई है।