कांग्रेस के समय में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी, पूरे सबूत है मेरे पास, कराई जाऐगी एफआईआर – विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान’ रैली को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस घोटाले के सबूत उनके पास हैं और जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कवर्धा से शुरू हुआ विवाद: फार्म 6 का गलत इस्तेमाल
शर्मा ने खुलासा किया कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कवर्धा में कई लोगों ने गलत तरीके से फॉर्म-6 भरकर अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। मोहम्मद अकबर के करीबी बताए जाने वाले रियाज हुसैन ने कवर्धा में वोट डलवाने के लिए नया नाम जुड़वाया, जबकि उनका नाम पहले से रायपुर पश्चिम विधानसभा में दर्ज था। इसी तरह रमीज कुट्टी ने खुद को कवर्धा का निवासी बताकर फार्म 6 भरा, जबकि पासपोर्ट में उनका पता अलग निकला।
दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम और डुप्लीकेट EPIC नंबर
डिप्टी सीएम ने कहा कि कई ऐसे मतदाताओं के नाम लिस्ट में हैं जिनके पास दो से तीन EPIC कार्ड हैं। उन्होंने कहा, “जैसे पिछली सरकार ने शराब और माइनिंग घोटाले का तरीका ईजाद किया, वैसे ही कांग्रेस ने वोट घोटाले का नया तरीका निकाला।”
SIR जांच पर कांग्रेस का विरोध गलत: शर्मा
विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को SIR का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा- “हमने जिन गड़बड़ियों को उजागर किया है, उन्हें ठीक करने का नाम ही SIR है। कांग्रेस अगर इसका विरोध करती है तो खुद कटघरे में खड़ी होगी। मतदाता सूची का शुद्धिकरण हर साल होना चाहिए।”