मंच से माइक छिनने का मामला : पूर्व मंत्री भगत ने कहा गर ऐसा है तो भाजपा करे मेरा सम्मान समारोह का आयोजन

बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक के मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी और विवाद की स्थिति बन गई जब कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय जांगिड़ द्वारा मंच पर भाषण के दौरान अमरजीत भगत का माइक छीन लिया गया, जिससे राजनीति गलियारों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे का कारण यह था कि सचिन पायलट भाषण देने के लिए मंच पर आने वाले थे और वे तेज़ी से माइक की ओर बढ़ रहे थे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने सम्मानजनक तरीके से अमरजीत भगत की ओर बढ़कर भाषण जल्द समाप्त करने का इशारा किया था, लेकिन मंच पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। माइक छीनने की घटना के बाद कई छोटे कार्यकर्ताओं में तनाव बढ़ गया। कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद छोटे नेताओं में आपसी झड़प और मारपीट वीडियो भी सामने आया है।
भाजपा ने बताया आदिवासी नेता का अपमान, भगत बोले भाजपा करे मे सम्मान
मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों को छग की संस्कृति का ज्ञान नहीं होता ,जानबूझकर कोई ऐसा नहीं करता, छत्तीसगढ़ में जो मेहमान आता है उसका सम्मान करते है, छोटी मोटी बाते दरकिनार की जाती है अगर भाजपा सचमुच मेरा अपमान मानती है तो मेरे लिए भाजपा करे सम्मान समारोह का आयोजन अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा को मुझे माला पहनाकर कर मेरा सम्मान करना चाहिए
देखे वीडियों