छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
राजधानी रायपुर में गिरी गाज, स्कूल मैदान में खेल रहे छात्र की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली गिरने से सेंट जोसेफ स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई। दसवीं का छात्र प्रभात साहू स्कूल मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। यह घटना न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की है।
देखे वीडियों
मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक बजे गरज के साथ हल्की बारिश हो रही थी। इसी बीच आकाशीय बिजली स्कूल के खेल मैदान में गिरी। इस दौरान मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे। और 10वीं कक्षा के छात्र प्रभात साहू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। प्रभात घायल हो गया और उसे उपचार के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा अस्पताल ले जाते रास्ते में छात्र की सांसे थम गई।