छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नशेड़ियों को दी निबंध लिखने की सजा ,नशेड़ी बोले ‘दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ’

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में पुलिस ने देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को थाने बुलाया और फिर शुरू हुआ ऐसा अनोखा दंड, जिसकी चर्चा हर जगह बनी हुई है

दरअसल खैरागढ़ पुलिस ने की नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है, सड़कों पर हुड़दंग, नशाखोरी और बेवजह आवारागर्दी करने वाले सौ से ज़्यादा युवक देर रात पुलिस के हत्थे चढ़े. लेकिन इस बार थाने में नशेड़ियों पर डंडे नहीं बरसे, बल्कि कापी पेन देकर नशाखोरी के दुष्परिणाम पर निबंध लिखने की सजा दी गई

दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ
कई युवक अनपढ़, कई पढ़े-लिखे, पर सबके लिए चुनौती थी. बिना नकल किए नशे पर निबंध लिखना. हालत ये था कि कुछ तो हाथ जोड़कर कहने लगे साहब, दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ.

नशे में डूबे दिमाग को आईना दिखाना लक्ष्य
हाल ही में जिले में नशाखोरी से उपजे विवाद में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी. इसी घटना के बाद पुलिस ने अभियान तेज किया. कार्रवाई के तहत कोटपा एक्ट में चालानी कार्रवाई भी हुई, खैरागढ़ की ये अनोखी पहल बताती है कि नशे से निपटने के लिए सिर्फ सख़्ती नहीं, रचनात्मक दंड भी ज़रूरी है. सवाल अब हर युवा से क्या डंडे से डरोगे या निबंध लिखकर सुधरोगे.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button