पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला संपत्ति कर की नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर नगर निगम द्वारा संपत्ति कर की नोटिस जारी किया गया है नोटिस को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णु देव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है. मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का भुगतान करना है. भले ही यह नोटिस अवैध हो लेकिन फिर भी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरी करूँगा. अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार ‘कुनकुरी सदन’ का भी तो टैक्स मांगेगी! मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 7258/- रुपए अदा करने का वचन देता हूँ!
देखे X पोस्ट
मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 7258/- रुपए अदा करने का वचन देता हूँ!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 11, 2025
वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णु देव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है.
मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का… pic.twitter.com/pdgoQff81l