छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़, 10 नक्सली ढ़ेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों में जबरदस्त मुठभेड़ की खबर है, सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
मुठभेंड में करीब 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, ऐसी भी खबर है कि मुठभेंड में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर ढेर हो गया है, मैनपुर के भालडिगी मटाल के जंगल में चल रही मुठभेड़, यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.