छत्तीसगढ़ में ऐसे सरकारी शिक्षकों की अब खैर नहीं, होंगे सीधे बर्खास्त – मंत्री गजेंद्र यादव

छत्तीसगढ़ में अब शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की खैर नहीं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने ऐसे शिक्षकों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा है कि अब प्रदेश के शराबी शिक्षकों बिल्कुल बर्खास्त नहीं किया जाऐगा, जो शिक्षक अपने कर्तव्यों और दायित्वों को दरकिनार कर शराब पी कर नशे की हालत में स्कूल पहुंचते है उनपर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाऐगी
ऐसे शिक्षकों पर होगी FIR भी दर्ज
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा शराबी और मटरगस्ती करने वाले शिक्षकों पर अब FIR भी दर्ज कराई जाऐगी, जांच कराकर बर्खास्त भी किया जाऐगा, मंत्री ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधा लगातार बढ़ा रहा हैं,तो ऐसे में अनुशासन होना भी बेहग जरुरी है, गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से प्रदेशभर से लगातार आ रही हैं शिकायतें आ रही थी कि शिक्षक कई जगहों पर शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं जिसका वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होता आया है
देखे वीडियों