रायपुर : न्यूड पार्टी के 2 आयोजक को पुलिस ने लिया हिरासत में

राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के 2 आयोजक को पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है दोनो युवक से क्राईम ब्रांच पुलिस पुछताछ कर रही है बता दे कि दोनो युवक अपनी सफाई देने SSP ऑफिस पहुंचे थे
अजय नामक युवक को लिया हिरासत में क्राइम ब्रांच की पुलिस पुछताछ कर रही है
देखे वीडियों
न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब एक नया विवाद उभरा है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है. इस पोस्ट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नग्नता का लालच दिया जा रहा है. वायरल पोस्ट में आज (शनिवार) रायपुर में आयोजन का दावा किया गया है, जहां बिना कपड़ों के एंट्री का उल्लेख है.
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “इन आयोजनों को किसका संरक्षण है? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… आज का यह आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे.” अग्रवाल ने आज SSP रायपुर से मुलाकात करने की बात कही और पूरे मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उनका संरक्षण कौन कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेसी दोपहर में SP से मिलकर पार्टी रोकने की अपील करेंगे.

युवा ऐसी गतिविधियों से दूर रहें: श्याम बिहारी जायसवाल
इस विवाद पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “इस बात की मुझे बहुत चिंता है, दुख है. आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही. ऋषि, मुनियों, संतों का ये देश है. इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए, इस विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रोकने का प्रयास करना चाहिए.” मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करें. वहीं, मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मैं एक बार देख लूं, ऐसा कुछ होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.