रायगढ़ हत्याकांड : पड़ोसी ने नाबालिग के साथ मिलकर पूरे आदिवासी परिवार की ली जान, घर की पहले की थी रेकी

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर में हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चार लोगों की बेरहमी से हत्या के इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी लकेश्वर पटेल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पति, पत्नी और दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर शवों को खाद के गड्ढे में दफना दिया था। पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आया कि लकेश्वर पटेल चरित्र शंका और जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसी बुधराम उरांव के परिवार से रंजिश रखता था और पहले से हत्या की पूरी साजिश रच चुका था।
इस तरह खुला राज
11 सितंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि बुधराम उरांव के घर से बदबू आ रही है, जबकि घर अंदर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस को खाद के गड्ढे से बुधराम (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटा अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के शव मिले। पोस्टमॉर्टम में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने विशेष जांच टीमें बनाई। पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी लकेश्वर पटेल को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया।

रंजिश, शक और खून की साजिश
लकेश्वर राजमिस्त्री का काम करता है और उसका पड़ोसी बुधराम भी यही काम करता था। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। लकेश्वर बार-बार बुधराम से जमीन खरीदने की कोशिश करता था, लेकिन हर बार इनकार मिलने पर उसके मन में खुनक पनप गई।
इसके अलावा, लकेश्वर के बेटे द्वारा कुछ माह पहले बुधराम के घर में चोरी की घटना से तनाव और बढ़ गया। ऊपर से वह बुधराम के चरित्र पर भी शक करता था, जिसके चलते उसने पूरे परिवार को ख़त्म करने की ठान ली।
वारदात की रात
9 सितंबर की रात, जब लकेश्वर ने देखा कि बुधराम नशे में धुत है, तब उसने मौका सही समझा। अपने साथ नाबालिग को लेकर वह बुधराम के घर घुस गया। सोते हुए पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। बाद में शवों को उठाकर खाद के गड्ढे में दबा दिया।
पुलिस ने आरोपियों से मौके पर वारदात की री-क्रिएशन कराई और उनके मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े जब्त किए। फिलहाल आरोपी लकेश्वर पटेल और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।