Chhattisgarh News : बुजुर्ग के गले से डॉक्टरों ने निकाली 6 सेविंग ब्लेड, बन आई थी जान आफत में

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के 74 वर्षीय केपी मिश्रा को रविवार सुबह गले में तेज दर्द के साथ सांस लेने में कठिनाई हुई। परिजन उन्हें लेकर सिम्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनके गले से कुल 6 शेविंग ब्लेड निकालने की जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग केपी मिश्रा ने गलती से 6 शेविंग ब्लेड निगल लिए थे, जो उनकी जान को गंभीर खतरे में डाल रहे थे। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति गंभीर थी और सर्जरी करना आवश्यक था, जिसमें जोखिम भी था। हालांकि, परिवार ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए इस जोखिम को स्वीकार किया।
सिम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों, डॉक्टर रमनेश मूर्ति और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर लखन सिंह ने एनेस्थीसिया एवं सर्जरी विभाग के डॉक्टरों को तुरंत सूचित किया। 30 मिनट के अंदर एंडोस्कोपी कर के गले तथा अन्य स्थानों में फंसे सभी ब्लेड निकाल लिए गए।

अब बुजुर्ग की हालत पहले से बेहतर है। डॉक्टरों के अनुसार, केपी मिश्रा को दो दिन तक आईसीयू में रखा जाएगा, उसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा। एंडोस्कोपी में यह देखा गया कि शेविंग ब्लेड गले में फंसे हुए थे, जो सांस लेने में बाधा डाल रहे थे और समय रहते इलाज ना मिलने पर स्थिति जानलेवा हो सकती थी।
डॉक्टरों ने सिम्स के प्रशासन और चिकित्सकों की तत्परता को सराहते हुए कहा कि सही उपचार की वजह से बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी है और वह अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।