Chhattisgarh : शराब में जहर (सुहागा) मिलाकर दो युवकों की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जहरीली शराब से दो युवकों की मौत का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में 14-15 सितंबर की रात को हुई इस घटना में शराब विक्रेता और उसके चचेरे भाई ने मिलकर शराब में जहर मिलाकर दोनों युवकों की जान ले ली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गठित की गई थी, जिसने तेजी से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई, जो 15 सितंबर को शराब खरीदने के लिए भोला उर्फ सुरेन्द्र टंडन के पास गए थे। दोनों ने अंग्रेजी जिप्सी शराब खरीदी और सेवन किया, जिसके तुरंत बाद उनकी हालत खराब हो गई। उन्हें राधाकृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला हत्या का मानते हुए थाना बिर्रा में मर्ग दर्ज किया। फिर विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्टों का अध्ययन किया। आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया कि मृतक अक्सर अवैध शराब दुकान पर जाकर विवाद करते और पुलिस में पकड़वाने की धमकी देते थे। परेशान होकर उन्होंने शराब में जहर मिलाने की साजिश रची।
भोला और उसके चचेरे भाई अनिल टंडन ने 14 सितंबर की रात शराब में सुहागा मिलाकर 15 सितंबर को दोनों युवकों को जहरीली शराब दी। पुलिस ने आरोपियों से सुहागा का पैकेट और अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस जांच में एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सावन सारथी, जयकुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे जिन्होंने मिलकर इस केस को तेजी से सुलझाया।