नान घोटाला : पूर्व IAS डॉ. आलोक शुक्ला के भिलाई स्थित बंगले पहुंची ED, गिरफ्तार करने की चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले में खाद्य विभाग के तात्कालीन सचिव और रिटायर्ड IAS डॉ. आलोक शुक्ला के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंच गई है। उन्हें गिरफ्तार किए जाने की चर्चा है। सुप्रीम कोर्ट से नान घोटाला केस में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से डॉ. शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया है। ईडी इस आदेश के एक दिन बाद उनके बंगले पहुंच गई है।
तड़के सुबह पहुंची ईडी की टीम
ईडी ने भिलाई के डॉ. आलोक शुक्ला के निवास पर सुबह पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर ईडी कोर्ट में पेश करने का दावा ईडी के सूत्रों ने किया है।
नान घोटाला जब सामने आया था, तो आलोक शुक्ला खाद्य विभाग के सचिव थे। उन्हें भी आरोपी बनाया गया था और दिसंबर 2018 को उनके खिलाफ कोर्ट में ईओडब्ल्यू ने चार्जशीट पेश किया था। इसके बाद 2019 को आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी।
अग्रिम जमानत मिलने के बाद दोनों अफसरों को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पॉवरफुल पोस्टिंग मिली। इस पोस्टिंग के दौरान ईओडब्ल्यू की नान घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप दोनों अफसरों पर लगा था। इसी मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ भी ईडी ने FIR की थी। हालांकि सतीश चंद्र वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।