छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

स्कूल शिक्षा मंत्री की चेतावनी बेअसर, छत्तीसगढ़ में फिर शराब के नशे में टून्न स्कूल पहुंचा टीचर

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। शिक्षक नशे में टून्न कुर्सी पर बैठे बैठे सो गया। ग्रामीणों ने स्कूल में आकर टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत टीचर का नाम थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय है, जो ग्राम पंचायत मानपुर स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में पदस्थ है। थानेश्वर प्रसाद अंग्रेजी और गणित सब्जेक्ट का टीचर है।

दरअसल, 10 सितंबर को आठवीं के एक छात्र ने शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल में सोते हुए हालत में वीडियो बना लिया। वीडियो में शिक्षक थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय टेबल पर सिर रखकर सोते नजर आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक को कई बार शराब पीकर स्कूल आने से मना किया गया है। इसके बावजूद वह नशे में स्कूल पहुंचा जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। क्योंकि उन्होंने ‘ऊपर के अधिकारियों को पटा रखा है’।

छात्राएं शराबी शिक्षक से घबराती है
शिक्षक के व्यवहार से बाकी बच्चे काफी डरे सहमे रहते हैं। कई बार तो वो क्लास अटेंड करने आते ही नहीं हैं। प्रधान पाठक कक्ष में टेबल में सिर रखकर सोते रहते हैं। बच्चों को चिल्लाते हैं, तो कभी डांट लगाते हैं। नशे के हालत में रहने के कारण छात्राएं उनके सामने जाने से घबराती हैं। बच्चों का यह भी कहना है कि शिक्षक के नशे में होने के चलते अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

BEO ने कही कार्रवाई की बात
मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछली बार भी शिकायत मिली थी, स्पष्टीकरण जारी कर वेतन रोका गया था। मीडिया के जरिए अभी का मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक का मेडिकल टेस्ट कराई जाएंगी और शासन के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त – स्कूल शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने शराबी शिक्षकों को लेकर दो टूक हिदायत देते हुए कहा है कि अब प्रदेश के शराबी शिक्षकों बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाऐगा, जो शिक्षक अपने कर्तव्यों और दायित्वों को दरकिनार कर शराब पी कर नशे की हालत में स्कूल पहुंचते है उनपर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाऐगी

ऐसे शिक्षकों पर होगी FIR भी दर्ज
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा शराबी और मटरगस्ती करने वाले शिक्षकों पर अब FIR भी दर्ज कराई जाऐगी, जांच कराकर बर्खास्त भी किया जाऐगा, मंत्री ने कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधा लगातार बढ़ा रहा हैं,तो ऐसे में अनुशासन होना भी बेहग जरुरी है, गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से प्रदेशभर से लगातार आ रही हैं शिकायतें आ रही थी कि शिक्षक कई जगहों पर शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं जिसका वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होता आया है

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button