हद ही हो गई…अब छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दारु पी कर मचाते है उत्पात

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में पदस्थ डॉक्टर की शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा मचाते हुए का वीडियो सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MBBS डॉ. अनिल भगत बताया जा रहा है।
वीडियो में स्थानीय लोग शराब के नशे धुत्त डाक्टर को उठाते देखें जा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि, डॉक्टर अनिल भगत हमेशा शराब के नशे में धुत रहते हैं। वहीं अगल- बगल के नाबालिग बच्चों को शराब पिलाकर हंगामा मचाया जाता है। बच्चो को साथ में बैठाकर शराब पिलाया जाता है।
देखे वीडियों
आए दिन पीकर करते हैं हंगामा
लोग बताते हैं कि, डॉक्टर अनिल भगत अस्पताल के पास रूम में शराब का सेवन कर अस्पताल पहुँचकर हंगामा मचाते हैं। शराबी डॉक्टर के द्वारा अक्सर शराब सेवन से तंग आकर स्वास्थ्य केंद्र के BMO कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत कर कर्रवाई की मांग की है।
जांच का आदेश दिया है- बीएमओ
अब वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ डा. जीएस जात्रा ने बताया कि, वायरल वीडीयो में एक डॉक्टर शराब के नशे में पाए गए हैं। वीडियो के आधार पर BMO जांच का आदेश दे दी गई है। जाँच में जो भी तथ्य सामने आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।