रायपुर संभाग
दोगुनी छात्रवृत्ति देने की मांग को लेके छतीसगढ़ में 3000 जूनियर डाक्टर आज से हड़ताल पर
रायपुर। 3000 जूनियर डाक्टर गुरूवार से हड़ताल पर रहेंगे। एम्स की तर्ज पर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने दोगुनी छात्रवृत्ति देने की मांग रखी है। सुबह आठ बजे से धरना-प्रदर्शन के जरिए जूनियर डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुकाबले अन्य राज्यों में जूनियर डाक्टरों को अधिक छात्रवृत्ति मिल रही है। डाक्टरों की इस हड़ताल की वजह से अंबेडकर अस्पताल में व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। जूनियर डाक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित होंगी।
सूरजपुर – जूतों की माला पहनकर कार्यालय पहुंचा जनपद पंचायत अध्यक्ष, जमके निकाली भड़ाष