मेनका गांधी ने एमसीडी को ठहराया जिम्मेदार: जेएलएन स्टेडियम में विदेशी कोचों पर आवारा कुत्तों का हमला

नई दिल्ली। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में हुए कुत्ता काटने की घटना पर एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों की लापरवाही ही इस पूरे मामले की असली वजह है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मेनका गांधी ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या पिछले 25 वर्षों से बनी हुई है क्योंकि एमसीडी इस कार्यक्रम को गलत तरीके से चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना (Contempt of Court) कर रहा है, क्योंकि वह अदालत के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा। गांधी ने बताया कि एमसीडी अमीर इलाकों से कुत्तों को पकड़कर जेएलएन स्टेडियम, पार्कों और गरीब बस्तियों में छोड़ देता है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
इस घटना के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता और पीपल फॉर एनिमल्स इंडिया की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने भी एमसीडी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि नगर निगम आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने में लापरवाही और भ्रष्टाचार कर रहा है, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, केन्या के कोच डेनिस मवान्जो, मीको ओकुमात्सु (जापान) और डेनिस मारागिया (केन्या) को वॉर्म-अप ट्रैक पर कुत्तों ने काट लिया। घायलों को तुरंत मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार के बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने एमसीडी की कार्यप्रणाली और पशु प्रबंधन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।