आबकारी मंत्री कवासी लखमा का धीरेंद्र शास्त्री को खुला चैलेंज, छत्तीसगढ़ में साबित करे धर्मांतरण या छोड़ दे पंडिताई
रायपुर । बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किले कम नहीं हो रही है ताजा मामला की बात करे तो धर्मांतरण के मामले में छत्तीसगढ़ के मंत्री ने खुला चैलेंज दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर वे इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।
बता दे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी रायपुर में हैं। वे यहां गुढ़ियारी में रामकथा करने पहुंचे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले भाले लोग हैं, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है। साथ ही बहुत सारे लोगों को हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है।
🆅🅸🅳🅴🅾 मनेन्द्रगढ़ : धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करय सरकार – भाजपा