IIIT रायपुर में शर्मनाक हरकत: छात्र ने AI से 36 छात्राओं की फर्जी अश्लील तस्वीरें बनाई, संस्थान ने की सख्त कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), नवा रायपुर से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। संस्थान के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग करते हुए लगभग 36 छात्राओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो तैयार किए।
शिकायत के बाद खुला राज
मामला तब सामने आया जब कुछ छात्राओं को इस हरकत पर संदेह हुआ और उन्होंने संस्थान प्रबंधन से शिकायत की। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित छात्र के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव से कई अश्लील डिजिटल फाइलें बरामद हुईं।
छात्र निलंबित, जांच समिति गठित
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद संस्थान ने छात्र को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही एक महिला स्टाफ सदस्यों की विशेष समिति गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। छात्र के माता-पिता को भी संस्थान बुलाया गया और उसे स्थायी रूप से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छात्राओं में दहशत, सोशल मीडिया पर खतरा
छात्राओं ने आशंका जताई है कि ये फर्जी तस्वीरें और वीडियो कहीं सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर लीक न हो जाएं। इससे उनकी निजता, प्रतिष्ठा और मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।
संस्थान में आक्रोश और सख्त निगरानी
घटना के बाद IIIT रायपुर के कैंपस में आक्रोश और चिंता का माहौल है। संस्थान प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाएगी और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।