रेलवे लेकर आ रहा बड़ी सुविधा: अब बदल सकेंगे ऑनलाइन टिकट की यात्रा तिथि, कैंसिलेशन की झंझट खत्म

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत देने जा रहा है। अब ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री अपनी यात्रा तिथि बदल सकेंगे। यानी अगर किसी कारणवश तय तारीख पर यात्रा संभव न हो, तो टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री अपनी टिकट को उसी ट्रेन या किसी दूसरी ट्रेन, उसी क्लास और गंतव्य के लिए किसी अन्य दिन शिफ्ट कर सकेंगे।
फिलहाल ऑफलाइन टिकटों पर लागू, जल्द ऑनलाइन सुविधा
रेलवे ने बताया है कि यह सुविधा अभी सिर्फ विंडो (ऑफलाइन) टिकटों के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे आईआरसीटीसी (IRCTC) पोर्टल और मोबाइल ऐप पर भी शुरू किया जाएगा। रेल मंत्री ने अधिकारियों को इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को ज्यादा लचीलापन और सुविधा मिल सके।
ऐसे काम करेगी नई सुविधा
- यात्री अपनी टिकट को उसी ट्रेन, क्लास और डेस्टिनेशन के लिए किसी दूसरी तारीख में शिफ्ट कर सकेंगे।
- टिकट ट्रांसफर करने के लिए यात्री को ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 48 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस में टिकट जमा करनी होगी।
- नई ट्रेन में कन्फर्म, आरएसी या वेटिंग लिस्ट सीट उपलब्ध होनी चाहिए।
- अगर यात्री क्लास अपग्रेड करना चाहता है, तो उसे किराए का अंतर चुकाना होगा।
- आरएसी या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को केवल मामूली क्लर्क फीस देनी होगी।
- यह सुविधा सिर्फ एक बार उपयोग की जा सकेगी और तत्काल टिकटों पर लागू नहीं होगी।
उदाहरण के तौर पर
यदि किसी यात्री ने दिल्ली से मुंबई के लिए 25 अक्टूबर का टिकट बुक किया है, लेकिन अब वह 30 अक्टूबर को यात्रा करना चाहता है, तो नई व्यवस्था में वह उसी टिकट को नई तारीख पर शिफ्ट कर सकेगा। इससे कैंसिलेशन चार्ज से बचत होगी और यात्रा योजनाओं में लचीलापन भी मिलेगा।