RKM पावर प्लांट में लिफ्ट हादसा: 4 मजदूरों की मौत

जांजगीर। जिले के आरकेएम पावर प्लांट में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बॉयलर मेंटेनेंस के लिए मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट लगभग 40 मीटर की ऊँचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में अंजनी कुमार और मिश्री लाल शामिल हैं।
मंगलवार रात 8.30 बजे शिफ्ट के लिए 19 मजदूर लिफ्ट के पास पहुंचे। लिफ्ट में 10 मजदूर सवार थे और उन्हें सातवीं मंजिल पर काम करना था। लिफ्ट छठवीं मंजिल तक पहुंची और अचानक नीचे गिर गई। आसपास मौजूद मजदूरों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर घायल कर्मचारियों को बाहर निकाला।
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक अश्विनी कुमार पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा रोप वायर टूटने और पुली से रस्सी खिसकने के कारण हुआ। ओवरलोडिंग को इस हादसे का कारण नहीं माना गया।
मजदूरों ने बताया कि लिफ्ट में पिछले पांच दिनों से अजीब आवाजें आ रही थीं और पंखा भी काम नहीं कर रहा था। कई बार शिकायत करने के बावजूद मरम्मत नहीं हुई। हादसे के समय लिफ्ट पूरी तरह खराब हालत में थी।
सीमर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड अजय शर्मा ने मृतकों के परिवारों के लिए प्रारंभिक तौर पर 8-8 लाख रुपए मुआवजे का प्रस्ताव रखा है।