रिलायंस जियो ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन – जियोभारत

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ मोबाइल फोन – जियोभारत लॉन्च कर दिया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में पेश किए गए इस फोन का मकसद न केवल हमेशा कनेक्टेड रहने की सुविधा देना है, बल्कि स्कैम, फ्रॉड और ऑनलाइन खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। यह फोन खासतौर पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसकी कीमत मात्र ₹799 रखी गई है।
खास फीचर्स
जियोभारत फोन में कई अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं हैं:
सरल इंटरफेस – बुजुर्ग उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसान संचालन।
लोकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम – परिवार के सदस्य की वास्तविक समय में लोकेशन पता चल सकेगी।
यूसेज मैनेजर – कॉल, मैसेज और इंटरनेट एक्सेस को नियंत्रित किया जा सकेगा ताकि अनजान नंबरों से संपर्क रोका जा सके।
रीयल टाइम फोन हेल्थ – बैटरी और डिवाइस की स्थिति तुरंत पता चलेगी।
7 दिन का बैटरी बैकअप – लंबे समय तक चार्ज की चिंता नहीं।