TS सिंहदेव का बड़ा बयान: “कौन कहेगा कि मुख्यमंत्री नहीं बनना है”

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा, “मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। ऐसा कौन कहेगा कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते।” सिंहदेव ने बताया कि पहले भी उनका नाम चर्चा में रहा और मीडिया ने ढाई-ढाई साल तक इस मुद्दे को लगातार उठाया। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में अंतिम निर्णय पार्टी का होगा।
सिंहदेव ने अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व और चुनावी रणनीति पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव कांग्रेस के सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अक्सर पूर्व CM भूपेश बघेल और TS सिंहदेव की तुलना होती है, लेकिन इस बार सभी शीर्ष नेता मिलकर चुनावी नेतृत्व करेंगे।
सिंहदेव ने हाल ही में CJI पर जूता फेंकने और HC वकील के विवाद पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि यह मामला किसी समाज या जाति तक सीमित नहीं हो सकता। सर्वोच्च संवैधानिक पद का अनादर करना पूरे संवैधानिक ढांचे का अनादर है। उन्होंने देश में धर्म और जाति आधारित राजनीति पर भी चिंता जताई और कहा कि वोट की राजनीति के लिए समाज को विभाजित किया जा रहा है।
पूर्व डिप्टी CM ने कहा, “सारे हिंदू भाजपाई कैसे होंगे? मैं भी हिंदू हूं, लेकिन जन्म से कांग्रेसी और मरूंगा भी कांग्रेसी।” उनके इस बयान से पार्टी में सामूहिक नेतृत्व और संवैधानिक मूल्यों पर जोर देने का संदेश साफ दिखाई देता है।