छत्तीसगढ़ की चर्चित बाघिन ‘बिजली’ का निधन, इलाज के लिए भेजी गई गुजरात

छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बाघिन ‘बिजली’ अब इस दुनिया में नहीं रही। रायपुर के जंगल सफारी में रह रही बिजली की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब थी। बिजली को यूट्रस और ओरल इंफेक्शन था, जिसके उपचार के लिए वन विभाग ने उसे 7 अक्टूबर को ट्रेन के जरिए गुजरात के वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा था। वहां इलाज के दौरान बिजली ने दम तोड़ दिया।
बिजली की उम्र 8 साल थी और वह लंबे समय से जंगल सफारी में पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही थी। बीमारी बिगड़ने पर रायपुर में ही प्राथमिक उपचार किया गया था, लेकिन सुधार न होने पर विशेषज्ञों ने उसे स्पेशल कोच में जामनगर शिफ्ट किया था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बिजली की मौत के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया विशेषज्ञों की टीम की मौजूदगी में की जाएगी, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

जंगल सफारी के अधिकारियों ने उसके बेहतर उपचार के लिए रेलवे विभाग की सहायता से खास इंतजाम किए थे। बिजली की लगातार गिरती सेहत पर विभाग ने पूर्व में भी बयान जारी किया था कि उसे अनुभवी मेडिकल टीम की देखरेख में उपचार मिल रहा है।
बिजली के निधन से वन विभाग और पशु प्रेमियों में शोक की लहर है। उसका योगदान और उपस्थिति छत्तीसगढ़ के जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों में महत्वपूर्ण रही है।