छत्तीसगढ़
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई… भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन जब्त

मुंगेली। मुंगेली जिले में अवैध महुआ शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लोरमी विकासखंड के शिकारीडेरा गांव में छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में महुआ लाहन जब्त किया गया है। इस दौरान आबकारी विभाग ने 7 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम (ढाई क्विंटल) महुआ लाहन जब्त किया है।
वहीं बताया गया कि, अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और सरगर्मी से तलाश जारी है। आबकारी इंस्पेक्टर विशेन चंद्रवंशी ने कहा कि, अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है ।