देश दुनिया

राहुल गांधी की दक्षिण अमेरिका यात्रा पर भाजपा का हमला, पूछा– “इतनी गोपनीयता क्यों?”

नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की दक्षिण अमेरिका यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर राहुल गांधी की यात्रा पर गोपनीयता बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है।

मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी 26 सितंबर को दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए थे, लेकिन “अब 15 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं और कुछ बनावटी वीडियो के अलावा उनकी यात्रा को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।” उन्होंने सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी कहाँ हैं और दक्षिण अमेरिका में क्या कर रहे हैं?

भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर “विदेश में छुट्टियां मनाने” और “देश की छवि खराब करने” के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राहुल गांधी को अब भारत लौट आना चाहिए। मालवीय ने तंज कसते हुए कहा, “जब महागठबंधन हारेगा, तो कांग्रेस फिर अपने ‘लापता नेता’ को छोड़कर बाकी सभी को जिम्मेदार ठहराएगी।”

इससे पहले, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी की विदेश यात्राओं की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि पिछले दस वर्षों में राहुल गांधी के विदेश दौरों की प्रकृति और उद्देश्यों की जांच जरूरी है।

उधर, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी फिलहाल चार दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं, जहां वे छात्रों, व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं से मिल रहे हैं। कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में उन्होंने कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार “भारतीय लोकतंत्र पर व्यापक हमला” कर रही है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button