गाजा पीस समिट: शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ की, सोशल मीडिया पर विवाद

गाजा। गाजा पीस समिट के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुले तौर पर तारीफ की और उन्हें शांति का प्रतीक बताया। शरीफ ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया को ट्रंप की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराकर इतिहास रचा और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार का योग्य बताया। शरीफ ने गाजा में युद्धविराम कराने में ट्रंप के योगदान की भी सराहना की।
शरीफ के बयान पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सबसे सुंदर शब्दों में से एक हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, “अब कहने के लिए कुछ बाकी नहीं, चलिए घर चलते हैं।” इसके बाद ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए भारत की तारीफ की और कहा कि मोदी ने शानदार काम किया है और वह भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। उन्होंने शरीफ की ओर देखकर उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान भविष्य में बेहतर संबंध बनाएंगे।
हालांकि, शहबाज शरीफ के बयान के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई। कई पाकिस्तानी यूजर्स ने कहा कि शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि को प्रभावित किया, जबकि भारतीय सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप द्वारा मोदी को ‘सच्चा दोस्त’ बताने की बात का स्वागत कर रहे हैं।
ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अहम भूमिका निभाई। भारत ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि उसकी विदेश नीति पूरी तरह स्वतंत्र है। लेकिन ट्रंप का मोदी को दोस्त बताना भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।