जबरन धर्मांतरण पर अब लगेगी लगाम! सरकार ला रही सख्त कानून, गृहमंत्री बोले- मसौदा तैयार, जल्द होगा लागू

जबरन धर्मांतरण पर केंद्र सरकार का बड़ा कदम
देश में जबरन धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अब सख्त कानून लाने की तैयारी में है। गृहमंत्री ने जानकारी दी कि इस कानून का मसौदा तैयार किया जा चुका है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए नहीं, बल्कि धोखे या दबाव से धर्म बदलवाने वालों पर कार्रवाई के लिए होगा।
मसौदा लगभग तैयार, राज्यों से ली जा रही राय
सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इस कानून के मसौदे पर कई राज्यों से राय मांगी है। कुछ राज्यों में पहले से ही ऐसे कानून लागू हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर एकसमान कानून के रूप में लाने की दिशा में काम कर रही है।कठोर सजा और जुर्माने का प्रावधानसूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित कानून में जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन करवाने वालों के लिए कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। साथ ही, लालच, धमकी या शादी के नाम पर धर्मांतरण कराने वालों पर विशेष प्रावधान लागू होंगे।
Read Also: Chhattisgarh News : दामाद ने ससुराल में फेंका बम, ससुर की मौके पर मौत, सास गंभीर रुप से घायल
गृहमंत्री का बयान
गृहमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार धर्म की स्वतंत्रता का सम्मान करती है, लेकिन किसी को जबरन या धोखे से धर्म बदलवाना अपराध है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।”जल्द संसद में पेश होगा बिल जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय का लक्ष्य है कि इस कानून को संसद के अगले सत्र में मंजूरी के लिए पेश किया जाए। इसके लागू होने के बाद जबरन धर्मांतरण करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई संभव होगी।