
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव स्थित शासकीय आत्मानंद विद्यालय में छात्रों से पुताई करवाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। वीडियो में छात्र-छात्राएं दीवारों की पुताई करते नज़र आ रहे हैं, जिससे अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है।
मामला वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक सिन्हा ने विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है और पामगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने कहा कि, “मामला संज्ञान में आया है, और जिसने भी लापरवाही की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
डोंगाकोहरौद के इस सरकारी स्कूल में छात्रों से श्रम कराने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि शिक्षा के नाम पर बच्चों से इस तरह का कार्य क्यों कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की यह हरकत बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है और इससे आत्मानंद विद्यालय जैसी योजनाओं की छवि धूमिल होती है। फिलहाल, शिक्षा विभाग की टीम जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।