Priyanka Chopra turns angel! यूपी के लड़के ने डिजाइन किया साड़ी-स्टाइल गाउन, हीरे की चमक में लुटी महफिल

Priyanka Chopra का नया लुक बना चर्चा का विषय
देसी गर्लPriyanka Chopra हर बार अपने फैशन चॉइस से दुनिया को चौंका देती हैं। इस बार उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। उन्होंने जो गाउन पहना है, वो दिखने में एकदम साड़ी-स्टाइल का है, लेकिन इसमें वेस्टर्न टच भी दिया गया है। खास बात ये है कि इस खूबसूरत गाउन को उत्तर प्रदेश के एक टैलेंटेड डिजाइनर ने तैयार किया है, जिसने देसी और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया है।
यूपी के डिजाइनर ने बनाया ग्लोबल लुक
Priyanka Chopra के इस अप्सरा जैसे लुक के पीछे हैं लखनऊ के फैशन डिजाइनर आर्यन वर्मा, जिन्होंने उनके लिए यह खास साड़ी गाउन डिजाइन किया। आर्यन ने बताया कि उन्होंने Priyanka Chopra के लिए ऐसा लुक तैयार करना चाहा जो भारत की पारंपरिक साड़ी की खूबसूरती को बनाए रखते हुए इंटरनेशनल फैशन रैंप पर भी फिट बैठे। यही कारण है कि इस आउटफिट में शीर फैब्रिक, गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और डायमंड टच को खूबसूरती से जोड़ा गया। चमचमाते हीरों से सजा प्रियंका का लुक
Priyanka Chopra ने इस साड़ी गाउन के साथ हीरों के जड़े ज्वेल्स कैरी किए। उनकी डायमंड नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया। बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा और न्यूड मेकअप के साथ पूरे लुक को बैलेंस किया। फैंस उन्हें देखकर कह रहे हैं — “देसी गर्ल बनीं ग्लोबल अप्सरा!” सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी गर्ल का स्टाइलप्रियंका का यह नया लुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी उनके इस आउटफिट की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे “इंडियन एलिगेंस विद ग्लोबल क्लास” बताया है।