बेमेतरा थान खम्हरिया के सीताराम ने डोटू नदी में डूबते दो बच्चों की बचाई थी जान, मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार
रोशन यादव । बेमेतरा । भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2022 की घोषणा हो चुकी है। जिसमें छत्तीसगढ़ के साहसी बच्चे में शामिल है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया तहसील के ग्राम चुहका निवासी 14 साल के सीताराम यादव का चयन भी किया गया है। सीताराम को 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जायेगा। 17 से 26 जनवरी 2023 तक आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सीताराम अपने पिता के साथ 16 जनवरी को दिल्ली रवाना हो गया है।
बता दे कि समीपस्थ ग्राम चुहका की दो बालिकायें 19 अगस्त 2022 की सुबह डोटू नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गयी थी। बालिकाओं की चीख सुनकर पास ही गोठान में काम कर रहे साहसी बालक सीताराम यादव ने जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी। एक बालिका को बहने से बचा लिया। वहीं 500 मीटर दूर झाड़ी में अटकी दूसरी बालिका को भी उसने बाहर निकाला। परंतु उसे बचाया नहीं जा सका था। कक्षा नौवीं में अध्ययनरत बालक सीताराम यादव ने अपनी जान जोखिम में डालकर साहसिक कार्य किया। जिसके लिए उसको यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
🆅🅸🅳🅴🅾 रायपुर : दंगा फैलाने में बीजेपी की है मास्टरी – सीएम बघेल