सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म, कल से लौटेंगे काम पे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को जूनियर डाक्टरों ने पिछले 6 दिनों से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों के पास प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. राकेश गुप्ता पहुंचे और कांग्रेसी नेता पहुंचे थे । उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से मांगों पर सहमति देने की बात कही । उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन जल्द ही उनकी शिष्यवृत्ति बढ़ाएगा। इसके बाद शाम को हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि शिष्यवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर रायपुर मेडिकल कालेज के 650 समेत प्रदेश के 10 मेडिकल कालेजों के 3,000 जूनियर डाक्टर 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इससे मेडिकल कालेज अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं। ओपीडी में मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत तक कमी आ गई थी। सर्जरी भी आधी से कम हो रही थी। बेहाल मरीजों को तारीख देकर लौटाया जा रहा था। जूनियर डाक्टरों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी समस्या को समझते हुए सकारात्मक रुख दिखाया है।
𝗙𝗮𝘁𝗮𝗳𝗮𝘁 𝗡𝗲𝘄𝘀 ।। छत्तीसगढ़ के दिनभर के हर छोटे बड़े खबर ।। खबर हकन के ।। 24 जनवरी 2023