48 घंटे में 17 चाकूबाजी की वारदातें, शहर में बढ़ी सनसनी — पुलिस अलर्ट पर

रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते 48 घंटों में शहर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 16 से 17 वारदातें दर्ज की गई हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल है। कोतवाली, आजाद चौक, अभनपुर, विधानसभा और खम्हारडीह जैसे थानों में एक के बाद एक मामले सामने आने से पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।
ताजा मामला न्यू चंगोराभाठा का है, जहां निवासी मोंटू देवांगन पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। एफआईआर के अनुसार, रात करीब साढ़े 11 बजे अलमारी फैक्ट्री के पास आरोपी राहुल देवांगन और उसके साथियों ने विवाद के बाद मोंटू पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों में राहुल, रोहित विश्वकर्मा और चिंकी पटनायक उर्फ चीकू शामिल हैं, जो हमले के बाद फरार हो गए।
इससे पहले आजाद चौक थाने में उर्स के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ा कि बीच सड़क पर चाकूबाजी होने लगी। इस घटना में पांच लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। वहीं, कोतवाली क्षेत्र में भी उर्स जुलूस के दौरान विवाद के बाद अर्यन खान उर्फ अवि पर लोहे की रॉड और बेसबॉल स्टिक से जानलेवा हमला किया गया। आरोपी दानिश और ज़ीशान वारदात के बाद फरार हैं।
धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी इलाके में एक बाइक सवार युवक से मोबाइल और नकदी लूटने के दौरान चाकू मारकर घायल किया गया, जबकि अमलीडीह में एक युवक को बीच सड़क पर कार रोककर पेट और कमर में चाकू मारा गया।
पुलिस ने कई मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर चाकूबाजी घटना को लेकर सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।