कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फार्महाउस में चल रहे जुआ-सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम लमेर स्थित एक फार्महाउस में छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹69,300 नगद, 3 कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त किए। यह कोटा पुलिस जुआ-सट्टा कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को 21 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली थी कि संतोष कश्यप के फार्महाउस में कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और मौके से कई लोगों को ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में गिरीश कश्यप (50), उधो कश्यप (57), मनोज कश्यप (36), मिश्रीलाल कश्यप (70), कमलेश कश्यप (49), चन्द्रकांत शर्मा (56), संतोष कश्यप (47), राम पटेल (43) और विजय सिंह ठाकुर (43) शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य केवल अपराधियों को सजा दिलाना नहीं, बल्कि समाज में कानून का शासन मजबूत करना भी है। थाना प्रभारी नवरंग ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।