Chhattisgarh News : जमीन बिक्री के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी, पटवारी गिरफ्तार

Chhattisgarh News : सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के नाम पर 14 लाख से अधिक की ठगी करने वाले पटवारी, जीवन प्रकाश एक्का को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए एक व्यक्ति को जमीन बेचने का झांसा दिया था।
आरोपी पटवारी ने खुद को जमीन मालिकों से जोड़कर सौदे की बात तय कराई। उसने पीड़ित को विश्वास में लेकर स्टांप पेपर पर लिखापढ़ी कराई और जमीन की रजिस्ट्री जल्द कराने का आश्वासन देकर करीब ₹14 लाख रुपए ले लिए। कई महीने बीतने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर धौरपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और दस्तावेजों की जांच में ठगी की पुष्टि हुई, इसके बाद आरोपी पटवारी जीवन प्रकाश एक्का को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान उसने रकम लेने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं आरोपी ने अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी तो नहीं की।