Chhattisgarh News : वक्फ बोर्ड ने पुरानी बस्ती इलाके में हिंदू परिवारों को थमाया नोटिस, कहा जमीन है वक्फ की

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने पुरानी बस्ती इलाके में 60 से 70 साल से रह रहे हिंदू परिवारों को नोटिस थमा दिया है। वक्फ बोर्ड का दावा है कि जिस जगह पर उनका मकान है, वह जमीन वक्फ बोर्ड की है। लिहाजा 2 दिन के भीतर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर इसका जवाब दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे की जाएगी।
गौरतलब है कि, बोर्ड ने इन परिवारों को दिवाली से ठीक 1 दिन पहले यह नोटिस थमाया है। इसे लेकर भी लोगों में गहरी नाराजगी है। इन परिवारों का कहना है कि उनके पास 1965 और 1948 की रजिस्ट्री पेपर है। 60-70 सालों में वक्त बोर्ड को अपनी जमीन का ख्याल नहीं आया, अब अचानक नोटिस थमाया जा रहा है।
यह विवाद पुरानी बस्ती में रहने वाले हिंदू परिवारों और वक्फ बोर्ड के बीच ज़मीन की मिल्कियत को लेकर है, जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज़ों पर दावा कर रहे हैं। फिलहाल मामला प्रशासन के समक्ष है और अगले दो दिनों में परिवारों के जवाब के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी