भूपेश बघेल के तीखे तेवर, BJP की नक्सल नीति और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने राज्य में नक्सलवाद और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर BJP सरकार के दावों पर सवाल उठाए, साथ ही चुनाव आयोग (EC) की भूमिका पर भी निशाना साधा है।
‘जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे…’
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि “जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने कहा था कि छह महीने में नक्सलवाद खत्म कर देंगे। अब बताइए, ऐसी कौन सी नीति अपनाई है जिसने नक्सलवाद को खत्म कर दिया?”
उन्होंने आगे कहा, “यहां के नक्सली तेलंगाना और महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अगर छत्तीसगढ़ की नीति इतनी अच्छी है, तो नक्सली यहां सरेंडर क्यों नहीं कर रहे?”
‘निर्वाचन आयोग ने अपनी पहचान खो दी है’
भूपेश बघेल ने SIR (Systematic Investigation Review) की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग ने अपनी पहचान खो दी है। SIR के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक होनी चाहिए। यह समीक्षा लोकतंत्र के लिए की जा रही है या प्रजातंत्र के लिए?”
उन्होंने आरोप लगाया कि “अब ऐसा लगने लगा है कि EC केंद्र सरकार के अधीन एक विभाग बन चुका है। अगर एक ही दल रहेगा, तो देश में रूस और चीन जैसे हालात बन जाएंगे।”
दिल्ली दौरे पर रवाना हुए भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहां वे कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बघेल ने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी।